Vaishali Takkar Death Reason: वैशाली टक्कर छोटे पर्दे की दुनिया की बेहद ही खूबसूरत और उम्दा अभिनेत्री थी। उनका यह अकस्मात आत्महत्या की खबरों से उनके सभी प्रशंसक के साथ-साथ पूरे देशवासियों को भी दुख हुआ है। अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर करने वाली अभिनेत्री के अचानक ऐसा कदम उठाने पर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उनके निवास स्थान से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद की है, जिसे आधार बनाकर आगे की जांच की जा रही है।

Contents
वैशाली टक्कर की आत्महत्या की खुल गई राज – Vaishali Takkar Death Reason
दिवंगत अभिनेत्री की सुसाइड नोट और उनकी डायरी से यह बात खुली है कि एक राहुल नवलानी नाम के एक लड़के से वे काफी दिनों से परेशान थी। अभिनेत्री की भाई नीरज टक्कर ने भी मीडिया से बात करते हुए राहुल नवलानी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने अभिनेत्री को परेशान किया करता था।
वैशाली टक्कर के भाई नीरज टक्कर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राहुल नवलानी उनके पिता के दोस्त के बेटे हैं। राहुल नवलानी एक बिजनेसमैन है। उनका प्लाईवुड का बिजनेस है और उनका एक राहुल लैमिनेट्स नाम का फर्म भी है। नीरज टक्कर ने बताया की राहुल नवलानी कभी-भी कॉलेज नहीं गया। वे लगभग 10-12 साल से वैशाली के कॉलोनी में ही रहता था। अभिनेत्री के भाई नीरज के मुताबिक तकरीबन ढाई साल से राहुल नवलानी ने वैशाली को परेशान कर रहा था।
नीरज टक्कर ने इस बात से भी पर्दा उठाया की राहुल नवलानी उनके बहन वैशाली टक्कर को धमकाता था कि तेरी तस्वीर पब्लिक कर दूंगा और सबको दिखा दूंगा। नीरज के मुताबिक वैशाली अपना सभी काम खत्म करके शादी के लिए अपने निवास स्थान इंदौर पहुंची थी। इसी दौरान राहुल नवलानी ने वैशाली को लगातार परेशान कर रहा था। वैशाली ने भी राहुल नवलानी का जिक्र करते हुए लिखा है कि उनके वजह से वैशाली की सगाई टूट चुकी है।
उसे सजा जरूर दिलवाना: वैशाली टक्कर
टीवी अभिनेत्री वैशाली टक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में इंदौर पुलिस ने रविवार को राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी को हिरासत में ले लिया है। अभिनेत्री की सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेत्री ने सुसाइड नोट में क्या क्या लिखा है आगे पढ़े :
अभिनेत्री वैशाली टक्कर के आत्महत्या के बाद पुलिस ने जो डायरी ज़ब्त की है, आप वह डायरी नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। जिम में अभिनेत्री ने लिखा है :

Agar beti Nahi Rahegi to usse Judi pareshaniyan bhi nahin Rahegi. I quite Maa.
I love you Papa, Mama. I am sorry if I was a bad daughter.
please Rahul aur uski family ko Saja dilwana. Mujhe 2.5 tak Mentally torture kiya. Rahul aur Disha ne. Varna Meri Atma ko Shanti Nahin milegi.
Aapko Meri Kasam Khush Rahana. I love you. Mitesh se Kehna I am sorry.
I Quite Vaishali.
अभिनेत्री की यह सुसाइड नोट ने सभी को झकझोर दिया है। आपको बता दूं की अभिनेत्री ने एक नाम की जिक्र की है “मितेश” जो कि वैशाली के मंगेतर थे। 20 अक्टूबर को दोनों की शादी होने वाली थी। राहुल नवलानी उसका पड़ोसी था बताया जा रहा है कि वे वैशाली के पूर्व प्रेमी थे।

न्यूज़ एजेंसी एनएनआईसी बात करते हुए वैशाली की मां ने भी बयान दिया है, कि यह बात तो सभी जानते हैं कि वैशाली ने आत्महत्या क्यों की और किसके वजह से की, उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उनकी मां ने भी राहुल नाम के एक शख्स का जिक्र किया, जिनकी वजह से वैशाली की जिंदगी बर्बाद हो गई।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें:
- वैशाली टक्कर की जीवन परिचय
- डॉ तनु जैन की जीवन परिचय
- उर्वशी रौतेला जीवन परिचय
- पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय
जिम में वैशाली और राहुल की दोस्ती हुई थी
वैशाली और राहुल नवलानी एक ही कॉलोनी में रहती थी। वे दोनों एक ही जिम जाते थे। जिम में मुलाकात के दौरान उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई और निकटता बढ़ने लगी। राहुल नवलानी शादीशुदा है, और उनके दो बच्चे भी है। कुछ दिन के बाद वैशाली और राहुल के बीच दूरियां बढ़ने लगी। लेकिन राहुल ने वैशाली का पीछा नहीं छोड़ा और उन्हें परेशान करने लगा।
राहुल ने वैशाली को धमकाता था कि उसकी किसी दूसरे से शादी नहीं होने देगा। इसी वजह से वैशाली और केन्या निवासी डॉ अभिनंदन सिंह के सगाई टूट चुकी थी। 20 अक्टूबर को वैशाली और मितेश का शादी होने वाला था, लेकिन राहुल ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। वैशाली के परिजनों ने भी राहुल को घर में बुलाकर समझाया था फिर भी वे नहीं माने। अभिनेत्री ने अपने सुसाइड नोट में राहुल की प्रताड़ना का बार-बार जिक्र किया है।