टॉप 29 – सीक्रेट व्हाट्सएप टिप्स और ट्रिक्स | Top 29 Secret WhatsApp Tips and Tricks in Hindi 

 टॉप 29 – सीक्रेट व्हाट्सएप टिप्स और ट्रिक्स, Top 29 Secret WhatsApp Tips and Tricks

इंटरनेट की दुनिया में कई सारे मैसेजिंग ऐप हैं। लेकिन, उन सभी ऐप में से मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप कई सारे फीचरों से लैस हैं और व्यावसायिक रूप से भी व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है। व्हाट्सएप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है। दुनिया भर में व्हाट्सएप का प्रयोग कर्ता है 2 बिलीयन से अधिक है, जो की चौका देने वाला तथ्य है।

इस पोस्ट में मैंने व्हाट्सएप्प के बारे में कुछ सीक्रेट फीचरों के बारे में बताने की कोशिस की हैं, जो शायद आप भी नहीं जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं वह सीक्रेट क्या-क्या है:

Contents

Top 29 Secret WhatsApp Tips and Tricks

1. अपनी कॉन्टैक्ट को Location भेंजे [ How To Send Location To Your Contact Person ]

WhatsApp Location Feature
Secret WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp में आप अपने कॉन्टैक्ट पर्सन को फोटो और वीडियो भेजनें के साथ-साथ कॉन्टैक्ट डिटेल और डॉक्यूमेंट भेजनें का भी सुविधा देता हैं लेकिन इसके अलावा आप अपना Location भी भेज सकते हैं।

यदि आप किसी दोस्त को मिलना चाहते हैं, लेकिन आपको अपनी दोस्त के Location पता नहीं हैं तो आप के लिए यह ऐप बहुत ही मददगार सावित होने वाला हैं। यदि आप Share Live Location विकल्पों को चुनते हैं, तो जो आपके Contact Person को आपके द्वारा चुनी गई अवधी के लिए आपका Location Live देखने की सुविधा देती हैं ताकि वे आपको ट्रैक कर सकें। अवधी का समय

  • 15 मिनट
  • 1 घंटा और 
  • 8 घंटे

निर्धारित किया गया हैं।

इसके लिए आप निचे दिखाए गए तरीकों से Setting कर सकते हैं।

iOS:  Chat > Specific Chat > Tap On >chat box के लेफ्ट साइड > Location > Share Live Location > Select Time Frame।

Android: Chat > Specific Chat > Tap On मेसेज के दाई ओर के पेपरक्लिप Box > Location > Share Live Location > Select time frame

 आप सेटिंग खोल कर उन दोस्तों के लोकेशन को देख सकते हैं, जीसके साथ आप अपना लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।

> Account > Privacy > Live Location

2. अपनी सभी चैट को ढूंढे [ How To Find Your Special Chat ]

हो सकता हैं की आपको किसी ने अपना पता भेजा हो या आप को किसी विशिष्ट कार्यक्रम या फिल्म के बारे में याद करना याद हो, लेकिन जो आप ढूढ़ रहे हैं, और उसे ढूंढ़ ने के लिए आप अपनी सभी मेसेजों को स्क्रॉल नहीं करना चाहते हैं, तो आप को यह टिप्स जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए।

  •  iOS पर आपकी सभी चैट में सबसे ऊपर एक सर्च बार होता है।
  • Android पर, एक सर्च आइकॉन होता है।

 यदि आप किसी Specific Word को ढूंढ रहे हैं तो वह वर्ड के साथ सभी चैट विशिष्ट संदेशों के रूप में नीचे दिखाई देंगे, इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ भी टाइप करके सर्च कर सकते हैं। जब आप सर्च बार पर क्लिक करते हैं, तो आपको  फोटो से लेकर ऑडियो तक सभी विकल्पों की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिससे आप अपनी खोज को कम कर सकते हैं।

 संबंधित परिणाम पर क्लिक करने से चैट कन्वर्सेशन के उस भाग पर पहुंच जाएंगे जो आपने किया था।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:

3. एक Specific Chat सर्च करें [ How To Search A Specific Chat ]

 यदि आप अपनी सभी चैट के बजाय किसी विशिष्ट चैट को खोजना चाहते हैं, तो यह भी संभव है। हो सकता है कि आपने किसी विशिष्ट बैठक या स्थान के बारे में बातचीत की हो। उदाहरण के लिए आपके दोस्त ने आपको अपना अन्य संपर्क नंबर या अपना पता भेजा हो। उसे खोजने के लिए निम्न तरीका अपनाना चाहिए।

iOS:  Chat > Specific Chat उसके बाद कांटेक्ट के सबसे ऊपर में क्लिक करें > Chat Search > स्पेसिफिक चैट के सबसे ऊपर सर्च बार में टाइप करें।

Android:  Chat > Specific Chat टॉप राइट कार्नर में Menu Button क्लिक करें > Search > उस विशिष्ट चैट के शीर्ष पर दिखाई देने वाले खोज बार में टाइप करें।

 4. WhatsApp का इस्तेमाल करके ऑडियो या वीडियो कॉल करें [ How To Make Audio or Video Call Using WhatsApp ]

 WhatsApp सिर्फ इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए नहीं है, बल्कि आप इसका इस्तेमाल Video Call और Voice Call करने के लिए भी कर सकते हैं। WhatsApp Calling आप के प्लान के मिनट के बजाय आपके इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करती है।

iOS & Android  Chat > Specific Chat > 📞 इसके बाद कॉल आइकॉन को टैप करें और ऑडियो या वीडियो काल करें।

5. खोजें कि आप किससे सबसे अधिक बात करते हैं [ How To Find Out Who You Talk To Most ]

 वास्तव में आपका पसंदीदा व्यक्ति कौन है? हो सकता है कि जो आप सोचते हैं वह नहीं हो। जिन लोगों को आप सबसे अधिक संदेश भेजते हैं, उन्हें खोजने का एक और तरीका है।

iOS & Android : Setting > Storage and Data > Manage Storage > इतना करने के बाद आपको सबसे नीचे उन संपर्कों की सूची दिखाई देगी जिन के क्रम में सबसे अधिक संग्रहण का उपयोग किया जा रहा है।

6. किसी निश्चित चैट से सभी फोटो, GIF, वीडियो, मैसेज या स्टिकर तुरंत डिलीट करें [ How to Delete All Photos, GIFs, Video Message or Stickers From a Certain Chat ]

 एक चैट में सभी संदेशों, फोटो या वीडियो, GIF, संपर्क स्थान, वॉइस मैसेज, डॉक्यूमेंट और स्टीकर डिलीट करना संभव है। उदाहरण के लिए आप Specific Chat या ग्रुप Chat के सभी संदेशों को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन फोटो छोड़ सकते हैं।

iOS & Android : Setting > Storage and Data > manage storage > select contact > select > उसके बाद आप जो डिलीट करना चाहते हैं उसके बगल में स्थित box को ✔️ करें > फिर डिलीट बटन को टैप करें।

 यदि आप संपर्क पर टाइप करने के बाद निचले बाएं कोने में सर्कल को टैप करते हैं, तो यह क्रमबद्ध करना संभव है कि कौन सी फाइलें सबसे अधिक जगह ले रही है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से डिलीट कर सकते हैं या रख सकते हैं।

7. स्टोरेज को खाली करने में सहयता के लिए आइटमों की Quickly Review करें और उन्हें डिलीट करें [ How to Review and Delete Items to Help Free Up Storage ]

 व्हाट्सएप ने आपके डिवाइस पर स्टोरेज को मैनेज करना आसान बना दिया है। ऊपर की तरह अपनों के बलिया देख सकते हैं कि कौन सी चैट सबसे अधिक संग्रहनीय हैं, बल्कि आप यह भी देख सकते हैं कि कौन सी फाइल में 5 एमबी से बड़ी है और कौन सी फाइलें  कई बार फॉरवर्ड की गई हैं।

iOS & Android : Setting > Storage and Data > Manage Storage. आइटम की समीक्षा करें और हटाएं, अनुभाग के तहत आप 5 MB से बड़े टैब या डाटा फ़ॉर्वर्डेड एकाधिक बार टैब पर क्लिक कर सकते हैं और उन लोगों को चयन कर सकते हैं जिन्हे आप हटाना चाहते हैं।

8. अपनी डाटा को save करें [ How To Save Data On WhatsApp ]

यदि आपके पास सिमित डाटा Allowance हैं, तो आप ये नहीं चाहेंगे की व्हाट्सएप इसे पूरी तरह से ख़त्म का दें। शुक्र हैं की व्हाट्सएप मीडिया को ऑटो डाउनलोड नहीं करता हैं, जब हा डाउनलोड करते हैं तभी होता हैं।

iOS & Android : Setting > Storage and Data > Media Auto Download > Switch to WiFi अपने डेटा को बचाने के लिए सभी विकल्पों के लिए वाईफाई पर स्विच करें।

9. ये जाने की आप कितना डेटा इस्तेमाल करते हैं [ How to Know How Much Data We Use ]

यदि आप डेटा इस्तेमाल को लेकर चिंतित हैं तो, यह आपको बता दूं की आपने कितना डेटा इस्तेमाल किया हैं वह आसानी से पता कर सकते हैं। जिससे आपके पॉकेट को भार ना पड़े।

आपके द्वारा भेजे गए संदेशों और प्राप्त संदेशों की कुल संख्या के साथ-साथ भेजे और प्राप्त किए गए डेटा को भी विश्लेषण मिल जाएगा।

iOS & Android : Setting > Storage and Data > Network Usage.

10. Web और Desktop पर WhatsApp का उपयोग करें [ How To Use WhatsApp on Web and Desktop ]

WhatsApp ऐप सिर्फ आपके मोबाइल तक ही सिमित नहीं हैं। यह एक Web ऐप भी हैं जो आपके मोबाइल साथ Synchronize करता हैं। WhatsApp Desktop ऐप डाउनलोड करने के लिए इस https://web.whatsapp.com पर जाएं।

Desktop में ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद अपनी मोबाइल में WhatsApp खोलें, फिर Setting > WhatsApp web/Desktop > उसके बाद Desktop स्क्रीन में देखें गए QR code को scan करें और निर्देशन को पालना करें।

Web और Desktop दोनों ऐप आपके कंप्यूटर पर  चैट और अलर्ट की सेवा देंगे, जिससे आप जल्दी से और आसानी से जवाब दें सकेंगे। Desktop WhatsApp को काम करने के लिए इसे आपके मोबाइल के WhatsApp के साथ Connected होना जरुरी होता हैं, यदि आपके मोबाइल और Desktop WhatsApp के कनेक्शन टूट गया तो Web ऐप मोबाइल के साथ Synchronize करना बंद कर देंगे और आप Web WhatsApp नहीं चला पाएंगे।

11. अपनी WhatsApp चैट स्क्रीन का वॉलपेपर बदलें [ How To Change Wallpaper of Your WhatsApp Chat Screen ]

WhatsApp में स्टैण्डर्ड वॉलपेपर होता हैं, जो आपके सभी चैट बैकग्राउंड में देखें जा सकते हैं। आप इस वॉलपेपर को अपने मुताविक बदलसकते हैं। आप चाहे तो आपके मोबाइल के गैलेरी में save फोटो भी व्हाट्सएप चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर के लिए प्रयोग में ल सकते हैं।

iOS: Setting > Chat Wallpaper > वॉलपेपर का चुनाव करें > व्हाट्सएप वॉलपेपर या फोटो

Android: Setting > Chat > Chat Wallpaper > लाइब्रेरी का वॉलपेपर चयन करें, कलर चयन करें, फोटो गैलरी, या डिफाल्ट

WhatsApp Privacy Tips and Tricks

12. टर्न ऑन disappearing मेसेज [ How To Turn On Disappearing Massage ]

यदि आप ये फीचर को ऑन करते हैं तो जो भी नये मेसेज आएंगे वह 7 दिन के बाद स्वत: डिलीट हो जाएंगे। याद रखें, मेसेज कहीं और भी save हो सकते हैं, जैसे मीडिया save होके आपके गैलरी में हो सकते हैं।

iOS & Android: Specific Chat > इसके बाद आप जिस व्यक्ति के साथ चैट करना चाहते हैं उसका नाम पर क्लिक करें > अब Disappearing message > On करें।

13. WhatsApp अनलॉक करने के लिए Face ID या Touch ID का इस्तेमाल करें [ How to Use Face ID or Touch ID to Unlock WhatsApp ]

यदि आप अपने व्हाट्सएप चैट पर Double Security चाहते हैं, तो iOS उपयोगकर्ताओं के लिए WhatsApp खोलते समय Face ID या Touch ID प्रमाणिकरण की आवश्यकता के लिए अपना WhatsApp अकाउंट सेट करना संभव हैं, भले ही आपका डिवाइस पहले से अनलॉक हो।

WhatsApp लॉक होने पर भी आप नोटिफिकेशन के संदेशों का जवाव दें पाएंगे और कॉल का जवाव दें पाएंगे। आप जिस समय स्क्रीन लॉक सुविधाको चालू करना चाहते हैं, उसकी अवधी निर्धारित करना भी संभव हैं।

iOS: Setting > Account > Privacy > Screen lock >  Face ID या Touch ID सेलेक्ट करें > इसके बाद आप कितना समय में लॉक करना चाहते हैं टाइम सेट करें।

14. Last Seen को कैसे देखें और बंद करें [ How To Turn off and on Last Seen ]

WhatsApp का Last Seen फीचर्स आपको यह देखने की सुविधा देता हैं की किसी ने आखिरी बार व्हाट्सएप को चेक किया था, साथ ही साथ users को यह भी देखने की सुविधा देता हैं की आपने आखिरी बार कब चेक किया था यदि किसी कांटेक्ट को आखिरी बार कब देखा गया बंद नहीं किया हैं, तो यह उनके नाम के तहत खुली चैट के शीर्ष पर दिखाई देगा। Last seen को बंद करने के लिए यह तरीका अपनाएं।

 iOS & Android : Setting > Account > Privacy > Last Seen > Switch to Nobody

15. ब्लु ✅️ टिक छुपाएं [ How To Hide Blue Tick ]

ब्लु टिक आपको में मुसीबत में डाल सकते हैं, खासकर तब ज़ब आप तुरंत जवाब नहीं देतें हैं, और कोई देखता हैं की आपने उनके संदेश पढ़ चुके हैं। आप उन्हें आसानी से बंद कर सकते हैं, लेकिन यह ध्यान आप को देना होगा की यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको अपने संदेश किसी और ने पढ़ा हैं या नहीं, आप भी नहीं जन पाएंगे।

iOS यूजर : यदि आप संदेश को पढ़ने के लिए Siri का उपयोग करते हैं, तो ब्लु tik✔️नहीं दिखाई देगा, इसलिए यह एक अच्छा तरीका हो सकता हैं की आप मेसेज भेजनें वालो को जाने बिना ही मेसेज पढ़ सकें।

Android यूजर : यदि आप अपने मोबाइल में प्राप्त संदेशों को नोटिफिकेशन में पढ़ लेते हैं, तो भेजनें वालो को ब्लु टिक नहीं मिलेगा।

iOS: Setting > Account > Privacy > Read Receipt Off

Android: Setting > Account > Privacy > Untick Read रिसीप्टस

16. लोगों को अपना मेसेज देखना बंद करें [ How To Stop Showing People Your Message ]

क्या आपने अपना फ़ोन कभी किसी मित्र को दिया हैं और तुरंत उन संदेशों से घबरा गए हैं, जिन्हे वो देख सकते हैं? यदि आपके पास iOS मोबाइल हैं, तो आप उस पर Preview बंद कर सकते हैं ताकि उन्हें Life स्टोरी के बजाय केवल संपर्क का नाम दिखाई दें या आप नोटिफिकेशन को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं।

iOS: Setting > Notifications > Toggle off show Preview / Setting > Notifications > Toggle off show Notifications

एंड्राइड, अधिसूचना नियंत्रण की एक श्रृंखला प्रदान करता हैं। WhatsApp के भीतर ही, आप उच्च प्राथमिकता वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। जो screen के सबसे ऊपर पॉप-अप होते हैं या आप सूचनाओं को निजी रखने का या उन्हें पूरी तरह से हटाने के लिए सिस्टम स्तर पर सूचनाओं को नियंत्रण कर सकते हैं।

Android: Setting > Notifications > Toggle off उच्च प्राथमिकता वाली सूचनाओं का उपयोग करें।

17. अपनी प्रोफाइल पिक्चर छीपाएं [ How To Hide Profile Picture on WhatsApp ]

हो सकता हैं की आप नहीं चाहते हैं की हर कोई आपके प्रोफाइल तस्वीर देखें, खासकर यदि आप कई ग्रुप का मेंबर हैं जहाँ आप ग्रुप में सभी मेंबर को नहीं जानते हैं या शायद आप उस दिन के लिए थोड़ा रहस्यमय होना पसंद करते हैं तो आप Privacy Setting में जाके ये Setting कर सकते हैं की आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर किन किन दिखाना चाहते हैं?

iOS & Android: Setting > Account > Privacy > Profile Photo

18. WhatsApp Contact को कैसे ब्लॉक करें [ How to Block Contact On WhatsApp ]

ऐसे बहुत से कारण होते हैं, जिनकी वजह से आप किसी contact को ब्लॉक करना चाहते हैं। हम आपको यह नहीं पूछेंगे की आप किसको block करना चाहते हैं? मै आपको केवल यह बताना चाहता हु की आप कैसे किसी को block कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली यह हैं की यदि आप किसीको ब्लॉक करते हैं, तो आप उस व्यक्ति के साथ संदेश भेजनें या प्राप्त करने में आप पूरी तरह असक्षम होंगे। यहां तक की आप उन्हें अनब्लॉक भी करते हैं तो उस दौरान भेजे गए संदेश आप नहीं देख पाएंगे।

iOS & Android: Chats > Specific Chat > Tap on Contact Subject at the top > Scroll Down the bottom > Block Contact

19. WhatsApp के फोटो और वीडियो गैलरी में दिखना बंद करें [ How To Stop Showing Photos and Videos in WhatsApp Gallery ]

WhatsApp पर तस्वीरें और वीडियो Share करना बहुत आसान होता हैं। लेकिन हो सकता हैं की आप इन तस्वीरों और वीडियो को अपनी मोबाइल के गैलरी में save करना ना चाहते हो। एंड्राइड फोन में डिफाल्ट रूप से व्हाट्सएप्प का एक फोल्डर बन जाता हैं, ज़ब की iOS में यह Camera Role में save हो हजाता हैं। यदि आप ऐसा नहीं चाहते हैं, तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं।

iOS: Setting > Chats > Toggle off Save to Camera Role

Android: Setting > Chats > Toggle off show Media in Gallery

20. Specific Chat के लिए फोटो या वीडियो आटोमेटिक बदलें [ How To Automatically Change Photos or Videos for Specific Chats ]

Specific Chat के लिए फोटो और वीडियो आटोमेटिक बदलना भी संभव हैं। उदाहरण के लिए, हो सकता हैं की आप ए सुनिश्चित करना चाहे की फोटो हमेशा आपके परिवार से ही save की जाती हैं, ज़ब की आप Camera role में WhatsApp चैट के सभी फोटो और वीडियो नहीं रखना चाहेंगे।

सभी चैट डिफाल्ट सेट होते हैं, ज़ब तक की आप उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से नहीं बदलतें हैं, फोटो और वीडियो को किसी Contact के साथ हमेशा के लिए save करने का ऑप्शन नहीं हैं।

iOS & Android:  Chats > Specific Chat > Contact को चयन करें > निचे स्क्रॉल करें > Block Contact 

21. डाउनलोड करें और अपनी WhatsApp Data Report देखें [ How To Download and View Your WhatsApp Data Report ]

यदि आप WhatsApp द्वारा एकत्र किए गए आपका  सम्पूर्ण डेटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप डेटा रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक में क्लिक करें।

iOS & Android:  Setting > Account > Request Account Info > Request Report

22. अपने कैलेंडर में स्वचालित रूप से तिथियां जोड़े [ How to Automatically Add Dates to Your Calendar ]

यदि आपको बिभिन्न चैट में उल्लेखित तिथियों को भूलने की आदत हैं, तो iOS पर सीधे WhatsApp पर एक स्वचालित रूप से इवेंट बनाना संभव हैं।

iOS: चैट में तारीख को दबाकर रखें > इवेंट बनायें 

23. Specific Conversations के लिए शॉर्टकट प्राप्त करें [ How To Get Shortcuts To Specific Conversations ]

क्या आपके पास अतिरिक्त खास लोग हैं, जिनसे आप हर समय WhatsApp के माध्यम से बात करते हैं? यदि हैं तो आप Specific Chat के लिए एंड्राइड पर एक शॉर्टकट्स भी बना सकते हैं, जिससे उन चैट को एक्सेस करना आसान हो जाता हैं जिनकी आपको हर समय आवश्यकता होती हैं।

Android: Chat > Specific Chat > Menu > More > Add Shortcut

24. नोटिफिकेशन customize करें [ How To Customize Notifications ]

कुछ ऐसे संपर्क हो सकते हैं, जिन्हे आप तुरंत जानना चाहते हैं, यदि वे आपको कॉल कर रहे हैं या आपको संदेश भेज रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए की वे कहीं गुम ना हो जाएं आप उनके लिए एक अलग अलर्ट रिंगटोन रख सकते हैं, ताकि उस व्यक्ति के संदेश प्राप्त होते ही या कॉल आते ही आप समझ जाएं की यह उनका कॉल या संदेश हैं।

iOS & Android: Chats > Specific Chat > Tap on Contact name top > Custom Tone

25. WhatsApp खोलें बिना ही हल की चैट देखें [ How To View Recent Chats Without Opening WhatsApp ]

 एप्पल यूजर अपने डिवाइस में WhatsApp में प्राप्त हाल के संदेशों को चैट विजट में जोड़ कर देख सकते हैं। उनके पास WhatsApp ऐप को खोलें बिना ही किन सम्पर्कओं से मेसेज आया हैं देख सकते हैं। ज़ब आप अपनी मुख्य होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन को right या लेफ्ट स्वाइप करते हैं तो अधिकतम 4 संदेश आप बिना WhatsApp खोले हो देख सकते हैं।

 26. एक स्पेसिफिक संदेश का संदर्भ और उत्तर [ How To Reply To Specific Message ]

 क्या आप WhatsApp चैट में किसी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं? और किसी स्पेसिफिक संदेश का जवाब देना चाहते हैं? WhatsApp आपको किसी स्पेसिफिक संदेश का उत्तर देने की सुविधा देता है, इसे आपके Reply के ऊपर प्रस्तुत करके उस व्यक्ति या लोगों के लिए यह देखना आसान बनाता है कि आप क्या जवाब दे रहे हैं।

iOS:  Setting > Specific Chat > Specific Message > Swipe left to right on message > अपना मेसेज लिखें और भेजे

Android: Chat > Specific Chat > Specific Message > Long Press > Hit reply

 27. ग्रुप मैसेज को प्राइवेट रिप्लाई करें [ How to Private Reply to A Group Message on WhatsApp ]

 WhatsApp में ग्रुप चैट में हर ग्रुप को प्राइवेट रिप्लाई करना संभव है। उस व्यक्ति विशेष के साथ आप की आमने सामने की चैट को ढूंढे बिना ही चैट कर सकते हैं।

iOS:  ग्रुप चैट में मैसेज को प्रेस करें और होल्ड करें > More सेलेक्ट करें > प्राइवेट उत्तर दें

Android:    ग्रुप चैट में मैसेज को प्रेस करें और होल्ड करें > टॉप right कार्नर में थ्री डॉट सेलेक्ट करें > जवाब लिखे।

मैसेज निचे हर चैट में दिखाई देगा

 28. WhatsApp में लिखे हुए शब्द को बोल्ड इटैलिक या स्ट्राईकथ्रू कैसे करें [ How to Bold, Italic or Strikethrough Written Words in WhatsApp ]

 कभी-कभी कुछ शब्दों को Eye Catching बनाने की आवश्यकता होती है, ताकि मैसेज पढ़ने वाले उसमें ध्यान दें सकें। WhatsApp आपको उन Word या Sentence को बोल्ड, इटैलिक या पूरी तरह से स्ट्राइकथ्रू बनाने की सुविधा देता हैं।

 इसके लिए आप जो जवाब लिखते हैं, उसे थोड़ा सा long press करके रखें, highlighted होने के बाद थ्री डॉट में क्लिक करें अब आपको बहुत से ऑप्शन दिख जाएंगे जैसे की आप स्क्रीनशॉट में देख पर रहे हैं। आप उसे क्लिक करें और अपनी शब्दों या वाक्यांशों को बोल्ड, इटालिक या स्ट्राइकथ्रु कर सकते हैं।

29. वॉइस मैसेज भेजें [ How To Send Voice SMS ]

 WhatsApp मैसेंजर एप में, वॉइस मैसेज फीचर सबसे लोकप्रिय है। यदि आप कोई काम में व्यस्त है, आपके पास जवाब लिखने के समय नहीं है जैसे कि आप ड्राइविंग कर रहे हो यह चैटिंग कर रहे हो। तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। व्हाट्सएप के यह फीचर आपको वॉइस मैसेज भेजने की सुविधा देता हैं।

iSO & Android: Chat > Specific Chat > मैसेज बॉक्स में माइक्रोफोन आइकॉन को टैप करें > अपनी मैसेज रिकॉर्ड करें और भेजें।

 दोस्तों,  वैसे तो व्हाट्सएप में बहुत सारे फीचर्स है, जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण है टिप्स और ट्रिक्स के बारे में मैंने आपके आप शेयर किया है। यदि आपको अच्छा लगा तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQ:

Q1: WhatsApp के रहस्य क्या हैं?

व्हाट्सएप आपको अपने contact को वॉइस मेसेज भेजने की सुविधा देता है जो कि बहुत अच्छा है। यदि आप ड्राइविंग कर रहे हैं, या जॉगिंग कर रहे हैं तो आप कर समय मेसेज लिखने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में आप जिस भी कांटेक्ट को वॉइस मेसेज भेजना चाहते हैं।
> उसके चैट में जाएं,
> माइक्रोफोन आइकॉन को क्लिक करें,
> अपने मेसेज रिकॉर्ड करें और भेजे 

Q2: व्हाट्सएप के संस्थापक कौन है?

Jan Koum और Brian Actom

Q3: व्हाट्सएप इंडिया के सीईओ कौन है?

Chris Daniels

Q4: व्हाट्सएप की नेटवर्थ कितनी है?

25 बिलियन

यह थे WhatsApp के बारे में कुछ रोचक तथ्य लेकिन WhatsApp बारे में और भी कहीं ज्यादा तथ्य हैं जो मैं बहुत जल्द अगले पोस्ट में आपके साथ साझा करूँगा।

निष्कर्ष:

दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट ( टॉप 29 – सीक्रेट व्हाट्सएप टिप्स और ट्रिक्स | Top 29 Secret WhatsApp Tips and Tricks in Hindi  ) पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर सेयर करें।

अगर इस पोस्ट से संबंधित आपकी कोई प्रतिक्रियाएं है, तो Contact Us पेज में जाकर हमें ईमेल करें। या कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं लिखें। हमें आपके प्रतिक्रियाओं का इंतजार

Leave a Comment..

error: Content is protected !!