ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें | How To Start Blogging in Hindi | Complete Guide WordPress Kaise Banaye

 ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें, ब्लॉग कैसे बनाएं, ब्लॉग से कैसे पैसा कमाएं, How To Start Blogging in Hindi, Complete Guide WordPress Kaise Banaye, How to make blog in Hind, How to create a blog, How to earn money with blog, 

 दोस्तों, आज के दिन में लोगों में Blogging का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। खासकर Students successful blogger को पैसा कमाते हुए देखकर, उनके Success story से Motivate होकर Blogging और Vlogging के ओर Attract हो रहे हैं, और कई Students तो ऐसे भी हैं, जो अपने Pocket Money निकालने के लिए Blogging Field में आ रहे हैं और कई लोग ऐसे हैं जो Lockdown को Opportunity में बदलकर Blogging Field में आएं हैं। हालांकि, उन में से केवल कुछ ही % लोग सफल हो पाते हैं। 

How To Start Blogging in Hindi
How To Start Blogging in Hindi

दोस्तों, Blogging एक ऐसा Field हैं, या कहे तो बिजनेस हैं, जहां पर आपको बहुत धैर्यता रखना होगा, आपको लगातार मेहनत करना होगा, आपको अधिक से अधिक चीजों का अध्ययन करना होगा, नई-नई चीजें सीखना होगा तभी आप Blogging से ढेर सारे पैसा कमा पाएंगे।

आप को बता दूँ की ज़ब मैंने Blogging Start की, मुझे $100 बनाने के लिए एक साल लग गए। क्योंकि मुझे भी आप जैसे ही Blogging Related Knowledge नहीं था। सीखते गया और करते गया और आज मैंने Blogging को Full Time लें लिया हैं।

यदि आप भी, Blogging Start करना चाहते हैं, Blogging Field में आना चाहते हैं और Blogging से ढेरों सारे पैसा कामना चाहते हैं तो आपका स्वागत हैं। इस पोस्ट में मैंने [ ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें -How to start blogging in Hindi, Complete Guide WordPress Blog Kaise Banaye ]शुरू से लेकर अंत तक Complete Blog बनाने का तरीका बताया हैं, जिसे फ़ॉलो करके आप आसानी से अपना Blog बना सकते हैं और Blogging Journey शुरू कर सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं:

यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें:

Contents

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें | How To Start Blogging in Hindi | Complete Guide WordPress Blog Kaise Banaye

दोस्तों, यदि आप सोच रहे हैं कि Blog बनाना मुश्किल होगा, इसके लिए किसी Web Developer की जरूरत पड़ेगी और Blog बनाने में काफी वक्त लगेगा, Blog बनाने के लिए Codding की भी जानकारी होनी चाहिए, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं है। आप खुद से भी एक अच्छा Blog बना सकते हो और आपको किसी भी प्रकार का Program या Codding की जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हां, यदि अगर आप चाहते हैं कि, आपको बनी बनाई Website मील जाए, तो आप वेबसाइट डेवलपर को hire कर सकते हैं। लेकिन, आपको एक बात बता दूं कि यदि आप खुद से अपनी वेबसाइट बनाते हैं, तो आप वेबसाइट के बारे में बहुत कुछ सीख और समझ पाएंगे जिससे आपको अपनी ब्लॉगिंग करियर में बहुत ही मदद मिलेगी और आपका पैसा भी बच जाएगा।

Blog बनाने में कितना वक्त लगता है?

यदि, समय की बात करें तो Blog Set Up करने में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 घंटे लगेंगे। Blog आप खुद भी बना सकते हैं। अगर कहीं पर परेशानी आ सकती है, तो वो हैं Blog के लिए Content लिखना। जी हां दोस्तों, आपने सही पढ़ा।

आपको अपने Blog को सफल बनाने और Successful Blogger बनाने के लिए नियमित रूप से Unique Content लिखना होगा और अपने Blog में पोस्ट करना होगा। Copy and Paste तो भूल ही जाइए।

Niche [Topic] क्या होता है? ब्लॉगिंग करने के लिए सही Niche कैसे पता करें?

दोस्तों, हर इंसान में कुछ न कुछ खूबी जरूर होता है। कोई डॉक्टर होता है, कोई चार्टर्ड अकाउंट होता है, कोई टीचर होता है, कोई खिलाड़ी होता है, कोइ वक्तृत्व कला में माहिर होते हैं, कोई लेखन शैली में माहिर होते हैं, कोई ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन रखता है, कोई खाना बनाने का शौकीन होता है, कोई पढ़ाने का शौकीन होता है, किसी को दुनिया घूमना पसंद होता है, यानी हर इंसान के अंदर एक शौख तो जरूर होता है।

जहां तक मुझे लगता है आपके अंदर भी एक खूबी जरूर हैं। ज़ी हाँ, आप अपने खूबी को पैसा कमाने का माध्यम बना सकते हैं। मेरा कहने का मतलब आप अपनी खूबी को ब्लॉगिंग करियर में टॉपिक बना सकते हैं। क्योंकि जिस चीज में आपका खूबी है, उसमें आप बेधड़क लिख सकते हैं और ब्लॉगिंग के लिए यही चाहिए भी होती है।

वैसे तो ब्लॉगिंग करने के लिए 100 से भी अधिक टॉपिक मिल जाएंगे, लेकिन आपको अपनी ज्ञान, अपनी नॉलेज, और अपनी खूबी से संबंधित टॉपिक ही चयन करना है, तभी आप ब्लॉगिंग फील्ड में सफल हो पाएंगे। दूसरी बात यह भी है कि अगर आपको ज्ञान और नॉलेज नहीं है, तो आप सीख सकते हैं और ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

सही ब्लॉगिंग टॉपिक कैसे चयन करें [ How to select good topic for blogging ]

ऊपर मैंने आपको बताया कि ब्लॉगिंग करने के लिए 100 से भी अधिक टॉपिक हैं। लेकिन कुछ टॉपिक ऐसे हैं, जिनमें अधिक रेवेन्यू मिलता है। जैसे की,

  • Finance
  • Health
  • Computer & Internet
  • Business ideas
  • Electronics
  • Gardening
  • Travel

ऊपर उल्लेखित टॉपिक में अन्य टॉपिक से अधिक रेवेन्यू मिलता है। यहां पर मैंने इन टॉपिक का उल्लेख इसलिए किया, क्योंकि मैंने मेरा पहला ब्लॉग ऐसा टॉपिक में बना लिया था जिसमें रिवेन्यू बहुत ही कम मिल रहा था, जिसके वजह से मुझे वह वेबसाइट ही छोड़ना पड़ा। क्योंकि कड़ी मेहनत करने के बाद भी आपको अच्छी रेवेन्यू ना मिले, तो कड़ी मेहनत करने का कोई मतलब ही नहीं बनता।

मैंने ऊपर जिस टॉपिक के बारे में आपको बताया है, उन सभी टॉपिक में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन है। इसीलिए आपको ब्लॉगिंग करियर के शुरुआती दिनों में ऐसे टॉपिक चयन करना है जिनका कंपीटीशन कम हो और Search volume भी ठीक-ठाक हो।

Blogging के लिए कौन सा platform बेहत्तर हैं? Best blogging platform

दोस्तों, आज के समय में, Blogging के लिए इंटरनेट पर कई सारे Platform Available हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं, जो अब तक लोग इस्तेमाल करते हैं।

  • WordPress ( Free )
  • WordPress ( Self hosted paid plan )
  • Blogger ( Free )
  • Wix.com
  • Tumbler

ऊपर दिए गए Platform पर आप Free में भी Blog बना सकते हैं। लेकिन, Free Blog में एक परेशानी यह है कि यह सभी Platform आपके Blog URL के साथ अपना Domain लगा देते हैं। उदाहरण के लिए मैंने WordPress ( Self hosted paid plan ) plan : www.srishagyankunj.com लिया हैं।

अगर मैं यही Domain free में लेता तो इसका URL इस प्रकार होता : www.srishagyankunj.wordpress.com या अगर Blogspot से लेता तो www.srishagyankunj.blogspot.com आदि। अब आप समझ ही गए होंगे की यह URL कितना लम्बा और भद्दा लगता हैं हो की Blogging में Search Engine Optimisation ( SEO ) के लिहाज से भी अच्छा नहीं होता।

Blogging के लिए WordPress ( Self hosted paid plan ) क्यों बेहत्तर हैं?

आज के समय में दुनिया भर में सबसे ज्यादा Blog WordPress Platform में ही बनाए जाते हैं। क्योंकि WordPress दूसरा Platform के तुलना में Advance होता हैं, इसमें आपको बहुत सारे Theme और Plugin आसानी से मील जाते हैं।

हर अलग Theme का User interface ( UI ) और Design बेहतरीन होता है। यदि आप अपने Blog के लिए कोई भी अतिरिक्त विकल्प चाहते हैं तो, वो सारे Features WordPress ( self hosted paid plan ) में मील जाएंगे।

WordPress Blog बनाने में कितना खर्चा आएगा?

यदि आप Student हैं, आपकी Pocket Money उतनी नहीं हैं, तो आप Google के Blogspot Platform में अपना free blog बना सकते हैं और अपना Blogging Journey शुरू कर सकते हैं। लेकिन, आपको इसमें इतनी Fetures नहीं मिलेंगे जितनी की एक Paid Plan में मिलती हैं।

एक अच्छा Blog बनाने के लिए आपको Domain Registration, Hosting और Theme के ऊपर Invest करने पड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसमें कितना खर्चा आएगा। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की Blogging के लिए आपको पहले क्या करना है? आप बस हमारे बताए गए तरीकों को Follow करें, हम आपके Blog तैयार करने में मदद करेंगे।

डोमेन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to register domain in Hindi.

How To Start Blogging in Hindi
How To Start Blogging in Hindi

आपके Blog या Website बनाने के लिए यह सबसे पहला स्टेप है, इसमें आपको एक Unique Domain लेना होता हैं। जैसे मैंने अपनी वेबसाइट के लिए www.srishagyankunj.comलिया हैं। इसी तरह आप भी अपने टॉपिक के मुताविक अपना Domain लें सकते हैं।

एक बात हमेशा याद रखें कि आपका Domain आपके Blog Content के अनुसार ही हो, नहीं तो आपको SEO में थोड़ी परेशानी आ सकती है। जैसे यदि आप फैशन से जुड़ी कोई Blog बनाना चाहते हैं तो, आप अपना Domain www.newfaishion.com जैसे URL लें सकते हैं। एक Domain के लिए आप को 200/- लेकर 1,000/- तक खर्च करना पड़ सकता है। कभी-कभी प्रमोशन के दौरान ₹9 से ₹100 तक मिल जाता हैं।

यदि आप अपने Topic Related Domain नहीं सोच पा रहे हैं, तो www.leandomainsearch.com आपकी मदद कर सकता है। इस Website पर जाकर बस अपने किसी भी Topic का एक Word Enter करके Search करना हैं, आपको 100+ result मील जायेंगे। आप अपने Topic के कोई भी Domain Select कर सकते हैं।

आप चाहे तो अपना Domain, Godaddy, Bluehost, Siteground या और भी Platform से लें सकते हैं। मैं आपको Godaddy में Domain Register करने को कहूंगा, Domain के लिए यह Best साइट हैं।

Web Hosting

How To Start Blogging in Hindi
How To Start Blogging in Hindi

Website या Blog बनाने के लिए एक अच्छी Web Hosting की जरूरत पड़ती है। वैसे तो WordPress Managed Hosting, Shared Linux Hosting, Digital Ocean, Linode, Bluehost, Siteground, और Hostgater जैसे कई सारे Web Hosting Company हैं जो अच्छे Service Provide करता हैं, लेकिन एक New Blogger के लिए मैं Hostinger Web Hosting लेने को कहूंगा। क्योंकि यह सस्ते में सबसे अच्छे हैं और इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स भी मील जाते हैं, और खास बात तो यह हैं की इस Web Hosting Company की Data Center भारत में ही हैं, जिसके कारण आपके Blog Website की Performance और बेहत्तर हो जाता हैं।

वेब होस्टिंग क्या है | What is web hosting | what is the best web hosting.

शुरुवात में Hosting के लिए आपको 400/- से 500/- तक खर्च करने पड़ सकते हैं। अलग-अलग Hosting Provider का अलग-अलग Price होता हैं। जिनमें Tax Including होता हैं। ज्यादातर Hosting Provider Yearly Plan देते हैं, मतलब आपको एक साल का पैसा एक ही बार देना होता है। जिनमें वह आपको कुछ Discount भी देते हैं।

Blogging के लिए Hostinger का Premium Plan, Hostgator का Baby Plan और Bluehost का Business Pack को सबसे बेहतर माना जाता है। यदि आप Super Fast, Backup और Strong Security चाहते हैं, तो Cloudways का Managed Cloud Hosting लें सकते हैं।

जैसे की मैंने मेरे इस Website के लिए Linode Hosting लिया हैं। Cloudways पर WordPress Host करना या किसी दूसरे Hosting से Transfer करना बहुत ही आसान होता है। इस पर आप कुछ दिन के लिए Free में Hosting लें सकते हैं, जो आपका Trial Period रहेगा।

वेब होस्टिंग का चयन कैसे करें [how to select good web hosting]

Blogging के लिए एक अच्छे Domain और एक अच्छे Blogging Platform select करने के बाद आपको एक अच्छे Web Hosting भी लेना होता हैं। क्योंकि Web Hosting के बिना आपका का Blog चल ही नहीं पाएगा।

मैंने ऊपर कुछ Web Hosting कंपनी का नाम उल्लेख किया हैं, जो की बहुत ही अच्छे कंपनी हैं। जैसे की :

  • Hostinger
  • WordPress Managed Hosting
  • Shared Linux Hosting
  • Digital Ocean
  • Linode
  • Bluehost
  • Siteground
  • Hostgater

Web Hosting लेते समय आपको कुछ बातों का बेहद ध्यान रखना होता है, जो मैंने नीचे विस्तृत रूप में बताया है।

Uptime : कुछ Web Hosting ऐसे भी होते हैं, जो बार बार down होता रहता हैं। आपको कभी भी ऐसी down और offline जाने वाली Web Hosting नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि जिस टाइम आपके blog में traffic होगी उसी time आपके blog down या offline हो जाते हैं, तो user आपके वेबसाइट पर बार-बार नहीं आएंगे। क्योंकि आपके वेबसाइट बराबर नहीं खुलेंगे। इसीलिए आपको हमेशा Online रहने वाली Web Hosting ही लेना चाहिए।

Support : कभी-कभी अच्छी Web Hosting होने के बावजूद भी छोटी मोटी परेशानी आती जाती हैं। और यदि आप उस परेशानी को खुद से हल नहीं कर सकते हैं, तो आपको Web Hosting Support से help लेना पड़ता हैं। ऐसे में Support जल्द न मिले तो आप डिमोटिवेट हो जाएंगे।

Price : Web Hosting expensive ही हो, ऐसा जरुरी नहीं हैं। सस्ते Web Hosting भी आपकी जरुरत पूरा कर सकते हैं। आपको Compare करके देखना होगा की कौनसा Web Hosting अच्छा और medium price का हैं।

वर्डप्रेस में फ्री में एस एस एल कैसे लगाएं [ how to install SSL certificate on WordPress In Hindi ]

क्या आप जानते हैं, कि SSL Certificate क्या होता है, यदि आप अपने Blog में SSL install नहीं करेंगे तो आपके Blog के Domain से पहले https:// लिखा हुआ नहीं आएगा, जिसके वजह से Chrome Browser या अन्य कोई Browser आपके Website को not secure बता देगा।

इसीलिए, SSL Certificate install करना बहुत ही जरूरी होता है ताकि आप के Blog Secure रहे और सभी Browser में आपके Website आसानी से खुल जाए।

ज्यादातर Hosting Provider Free SSL Certificate देते हैं। जैसे कि अगर हम Siteground Hosting लेते हैं, तो हमें वहां Free SSL Certificate मील जाता हैं। तो उसके लिए आपको सबसे पहले Siteground Website को खोलना होगा, उसके बाद आपको Security Option पर Click करना होगा और उसके बाद SSL Manager पर Click करना होगा।

उसके बाद आपको Select Domain में अपने उस Domain को Add कर देना हैं जीस पर SSL Certificate चाहिए। इसे Select करने के बाद आपको Let’s encrypt पर Click करना होगा, फिर Get Button पर Click कर दीजिए।

अब SSL Certificate के निचे, वाले Option https enforce बाले Option में जाकर उसको Enable कर दीजिए। इतना कर देने के बाद अपने Blog को एक बार Refresh करके देख लीजिए कि आपका Blog अब https में Convert हो गया हैं या नहीं।

One Click Installation से Hosting पर WordPress Install करें.

ज्यादातर सभी Hosting Provider अपने Control Panel में One Click Installation की सुविधा देते हैं, जहां से आप सिर्फ एक Click में कोई भी Application जैसे WordPress, Druplal, Joomla आदि को Install कर सकते हैं। लेकिन एक Blog के लिए WordPress सबसे बेहतरीन हैं।

WordPress Install Complete होने के बाद आपको अपने Website Setting के लिए Dashboard में जाना हैं। जैसे की www.yourwebsite.com/wp-admin. उसके बाद अपना username और password दर्ज करें। आप का WordPress Dashboard कुछ इस तरह दिखेगा। स्क्रीनशॉट के Left side में देखेंगे तो यहां पर सारे Option दिए गए हैं, उन सभी फीचर्स व Option का पूरा विवरण मैंने नीचे दिया है।

How To Start Blogging in Hindi
How To Start Blogging in Hindi
  • Dashboard – Admin Panel से Login करने के बाद यह Dashboard Open होता है। यहां पर आपको आपके Website की सभी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाता है।
  • Post – यहां से आप अपने Blog के लिए Post लिख सकते हैं। इसमें सभी पुराने Blog Post भी सुरक्षित रहते हैं। जिसे आप चाहे तो Edit या Delete भी कर सकते हैं।
  • Media – यह आपके Blog के लिए Media Library हैं, जहां पर आप Image, Video, PDF Upload कर उसे सुरक्षित रख सकते हैं।
  • Pages – यदि आप अपने Blog पर कोई Page बनाना चाहते हैं तो यहां से एक नया Page बना सकते हैं या फिर किसी पुराने Page को Edit या Delete भी कर सकते हैं।
  • Comments – आपके Blog पर जितने भी कॉमेंट्स आते हैं, आप उसे यहीं से Manage कर सकते हैं, आप चाहे तो उन कॉमेंट्स को Approve या Disapprove कर सकते हैं।
  • Appearance – यहां से आप अपने Blog का Theme, Design या Look बदल सकते हैं।
  • Plugin – Theme सेट करने के बाद आप उनके अनुसार जो भी Plugin हो उसे यही से Install या Uninstall कर सकते हैं।
  • User – अगर आपको अपने Blog को Manage करने के लिए किसी दूसरे User की जरूरत पड़े तो आप यहां से एक नया Editor या Admin जोड़ सकते हैं।
  • Tools – वैसे तो इसका ज्यादा जरूरत नहीं पड़ता लेकिन यदि आप कोई Tool Type के Plugin Install करते हैं तो आप उसे यहीं से Setup कर सकते हैं।
  • Setting – यहां से आप अपने Blog के Details को Set कर सकते हैं।

वर्डप्रेस में प्लगिन कैसे इनस्टॉल करें [ how to install plug in WordPress in Hindi ]

WordPress पर Blog बनाने का यही फायदा है कि, यदि आपके पास technical जानकारी नहीं है, फिर भी आप का वह सभी काम यह Plugin बहुत आसानी से कर देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आपको अपने Blog में कौन-कौन से Plugin Install करना चाहिए।

मगर इससे पहले मैं आप सभी को एक बता देना चाहता हूं कि, आप अपने Blog में उतने ही Plugin Install करें, जितना जरूरी है। क्योंकि अधिक और अनावश्यक Plugin Install करने से आपके Website के speed slow हो जाता है। एक WordPress Website के लिए सभी जरूरी Plugin के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।

जैसा कि मैंने आपको बताया अपने WordPress Website पर केवल जरूरी Plugin ही Install करें, और कोशिश करें कि अगर Plugin का काम किसी Source Code से हो जाए तो उसी से करने की कोशिश करें। इससे आपके website पर load कम होगा और आपका Website Fast होगा, जो की रैंकिंग के लिए बेहद जरूरी होता है।

Blog पर Plugin Install करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, आपको बस Plugin Option पर Click करना है और Add new plugin पर click करने के बाद आपको वहां पर एक Search Box मिलेगा जिसमें आपको जो भी plugin Install करना है उसका नाम लिखकर Search करना होता हैं।

उसके बाद आपने जो plugin search किया था वह plugin list आ जाएगा उसके बाद आपको उस plugin को install करने के बाद Active भी कर लेना है, तभी आप उस plugin का इस्तेमाल कर पाएंगे।

एक ब्लॉग के लिए सबसे जरूरी plugin क्या क्या है [

वैसे तो Website के लिए क्या-क्या Plugin चाहिए उस Blog website niche में भी निर्भर होता हैं। जैसे की Health Blog के लिए Specially Health के लिए कुछ अलग Plugin होता हैं, और Technology Website के लिए अलग Plugin होता हैं। लेकिन, हम बात उन Plugin का करेंगे जो की सभी Blog Website के लिए बहुत ही जरुरी होता हैं। तो चलिए जानते हैं :

  • Rank Math SEO : इस Plugin का इस्तेमाल हम अपने Blog के Search Engine Optimization ( SEO ) के लिए करते हैं। इस Plugin के मदद से हमें अपने Blog पर SEO कर सकते हैं। जैसे की हम कोई Blog post लिख रहे हैं, तो उस post का On page SEO करने में इस plugin के माध्यम से बेहद आसान हो जाता है। यह Plugin Free और Paid दोनों मिलता हैं। शुरुवात में आप इस plugin का free version use कर सकते हैं।
  • Shortpixel : यह plugin हमारे blog website में इस्तेमाल होने वाले सभी images को Compress करने में बहुत मदद करता है। बहुत सारे लोग Featured Image या फिर post में कोई भी image इस्तेमाल कर लेते हैं। बिना Compress किया image upload कर देते हैं, ये गलत हैं। इससे आपका Blog का size heavy हो जाएगा और आपका website load को होने में काफी वक्त लग जाएगा, जो की SEO के लिहाज से बहुत खराब है और इस तरह के slow website को google भी कभी rank नहीं करेंगी।
  • Akismet : शायद, आप लोग भी जानते होंगे कि कुछ लोग दूसरे website पर spam कमेंट करते हैं। इसीलिए अगर आप Spam comments को manually Delete करने बैठेंगे तो बहुत समय लग जाएगा। Akismet सभी Spam Comments को moderate कर सकता हैं। अगर आपको लगता है कि यह Spam कॉमेंट्स नहीं है तो आप उसे approve कर सकते हैं।
  • WP 3 Total Cache : किसी भी Blog Website में Cache Plugin जरुरी होता हैं। यह Plugin आपके Website पर मौजूद अनावश्यक Java Script, CSS और Html जैसे Cache को Clear करता हैं, जिससे आपके Blog Website का Speed Fast होता हैं।
  • Jetpack : Jetpack, WordPress का एक Powerful Plugin हैं। यह Plugin आपको अपना Blog का Real Time Traffic दिखाता हैं और सबसे अच्छी बात, यह Plugin के माध्यम से हम हमारे Blog post को Facebook, Twitter, Tumbler और Linkedin जैसे Social Media में Auto post कर सकते हैं।
  • Site Kit : Site Kit Google का Plugin हैं। इस Plugin के माध्यम से आप अपने Blog को Google Analytics, Google Search Console, और Google Optimization के साथ जोड़ सकते हैं और Real Time Data देख सकते हैं। इसके अलावा आप Google Tag Manager के लिए भी आप इस Plugin को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Push Notification : एक Blog Website के लिए Push Notification बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि यहां Push Notification ही होता है, जो हम New Blog post upload करते हैं, तो उसकी जानकारी हमारे Subscriber को सबसे पहले देते हैं। WordPress.org में बहुत सारे ऐसे Push Notification plugin उपलब्ध हैं। जिसे आप अपने Blog website में इस्तेमाल कर सकते हैं। Push Notification कैसे लगाना है मैं आपको स्टेप बाय स्टेप अगला पोस्ट में बताएंगे।

अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए थीम कैसे चुने [ how to select theme for wordpress blog website

How To Start Blogging in Hindi
How To Start Blogging in Hindi

जब आप पहली बार अपना Blog का URL Open करते हैं तो आपको एक साधारण से Theme में आपके Blog का look दिखेगा। आप अपने Blog का look और Design अपने हिसाब से change कर सकते हैं। WordPress में ऐसे हजारों theme हैं, जिसे आप अपने जरूरतों और niche के हिसाब से लगा सकते हैं।

लेकिन, एक बात यह भी हैं, free wordpress theme पर आपको limited feature मिलेंगे। अगर आप premium wordpress theme लेते हैं, तो आपको बहुत सारे features मिलेंगे, जिससे आप अपने Blog website को attractive और fast loading बना सकते हैं।

वर्डप्रेस वेबसाइट पर थीम कैसे सेट करें [ How to setup theme on wordpress blog website ]

अपने Blog का Design और Look किसी दूसरे Theme से कैसे बदलना है, जानने के लिए निचे पढ़े।

  • WordPress पर Theme बदलने के लिए आपको बाएं तरफ दिए गए Appearance में Theme पर Click करना हैं।
  • आपको ऊपर की तरफ Theme के बगल में Add New का Option दिखेगा उस पर क्लिक कर Open करें।
  • यहां पर आपको ढेर सारे Theme दिख जाएंगे, इसमें से आप अपने Blog Title और अपने Blog Niche के मुताविक Theme Install कर सकते हैं। इस तरह आप जितना चाहे उतना Theme बदल सकते हैं। लेकिन, आपको यह सदैव ध्यान रखना होगा कि, अपने Blog website के लिए केवल responsive wordpress theme ही Install करना हैं, जो desktop के साथ-साथ मोबाईल पर भी जल्दी और आसानी से खुल जाए। कई WordPress Theme ऐसे भी होते हैं, जिसका User Interface to अच्छा होता है, लेकिन रेस्पॉन्सिव नहीं होता है।

अगर आपके पास कोई Premium WordPress theme हैं या free WordPress theme download करके रखें हैं, और उसे upload करना चाहते हैं तो आपको Appearance >> Theme >> Add New >> Upload पर जाकर अपनी Theme का Zip File Select करके उसे Install Now पर क्लिक कर upload कर सकते हैं। Theme upload complete होने के बाद activate कर दें। आपका Theme Internet पर Live हो जाएगा।

Theme install हो जाने के बाद अब, आपको Theme Customization का काम आता हैं। जो आप निचे दिखाए गए Guide को फ़ॉलो करके आसानी से कर सकते हैं। यहां पर मैंने Generate Press Theme को चुना हैं, आप अपने Niche के मुताविक Theme select कर सकते हैं। सभी Theme का Basic Customization लगभग एक जैसा ही होता हैं।

Premium WordPress Theme का खर्चा कितना आएगा?

अगर आपको अपनी Theme के Design और Layout पसंद नहीं है, और आप कुछ Advance Features चाहते हैं तो आप Paid Theme या Premium Theme लें सकते हैं। एक अच्छे Theme के लिए आपको $40 से $60 डॉलर तक खर्च करने पड़ सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार Theme लें सकते हैं।

गूगल एनालिटिक्स क्या है [ what is Google Analytics ]

How To Start Blogging in Hindi
How To Start Blogging in Hindi

Google Analytics किसी भी Website की report check करने में मदद करता है। इसके मदद से हम अपने blog website के सभी data मालूम कर सकते हैं। जैसे कि हमारी ब्लॉग वेबसाइट पर कितने views आ रहे हैं? हमारी ब्लॉग वेबसाइट पर visiters कितने देर रुक रहे हैं? कौन-कौन सा blog post पर visiters आ रहे हैं? यह सभी Data Google Analytics में देख सकते हैं।

कुछ इस तरह के जानकारी पाने के लिए हमें हमारे Blog website को Google Analytics के साथ Link करना होता हैं। उसके लिए हमें अपने Google Analytics Account के Taracking code को blog website के Theme में लगाना होता हैं।

जब तक यह Tracking Code हमारे Blog website पर लगा रहेगा तब तक हम अपने blog के सभी data को मॉनिटर कर सकते हैं। अगर गलती से भी blog website से Google Analytics tracking code हट जाता हैं, तो Google Analytics काम करना बंद कर देगा और हमें Data भी मालूम नहीं होगा।

गूगल एनालिटिक्स अकाउंट कैसे क्रिएट करें [ how to create Google Analytics account ]

Google Analytics account create करने के लिए सबसे पहले Google Analytics की website को open करना हैं। जिसे आप निचे दिए गए URL पर click करके open कर सकते है। https://analytics.google.com/analytics/web/

Website Open हो जाने के बाद Get start पर click करना होगा, Page open होने के बाद आप किस नाम से Account बनाना चाहते हैं, उसका नाम पूछा जाएगा, बेहत्तर होगा की आप अपने Blog Website का नाम डालें। क्योंकि हम यह Analytics Account Blog लिए बना रहे हैं। उसके बाद हम अपने Blog को किस Country से इस्तेमाल कर रहे हैं, वह Country दर्ज करें। जैसे की हम भारत से हैं तो हम India select करेंगे।

तो कुछ इस तरह से Google Analytics account create हो जाएगा। जैसे account create होगा आपको tracking code मील जाएगा जिसे आप इस तरह से निकाल सकते हैं। Google Analytics >> admin >> tracking info >> tracking code >> यहां पर code डिस्प्ले होगा।

अब आपको Google analytics tracking code को अपने blog में लगाना हैं। जिसे आप इस तरह इस से लगा सकते हैं। Theme >>Theme Editor >> Header php >> head

गूगल सर्च कंसोल [ Google Search Console ]

How To Start Blogging in Hindi
How To Start Blogging in Hindi

Google Search Console को Webmaster tool के ना से भी जाना जाता हैं। क्योंकि इसका नाम पहले Webmaster tool ही था। हम जितने भी Blog post लिखते हैं वह सभी Google Search Console के माध्यम से index होता हैं। इसके अलावा हमारे blog में post से related जो भी error आता हैं हमें यहां से पता चल जाता हैं।

लेकिन, इन सब के लिए हमें हमारा Blog website को Google Search Console में verify करना पड़ता हैं। Blog website को Google Search Console में verify करने का तरीका जानने के लिए निचे पढ़े।

आपने ऊपर दिए गए Screenshot को ध्यान से देखें। आपको यही पर अपना blog website को verify करना हैं। आप इसमें एक Domain और दूसरा URL prefix देख पा रहे होंगे। इन दोनों में से आप किसी में भी अपना domain verify कर सकते हैं। जिसे आप इस तरह करें।

तरीका न.1 Theme Header Section

  • सर्वप्रथम : अपने domain ( domain name.com ) को बिना https://www को कॉपी करें।
  • Search console (domain) में paste करें।
  • Continue button click करें।
  • अब आपको HTML tag दिया जाएगा। जिसे आपको Theme के header section में लगाना हैं। जैसे analytics code को लगाया गया था।
  • उसके बाद search console verify button click करना हैं। आपका blog verify हो जाएगा। कभी-कभी search console verify होने में कुछ वक्त लग सकता हैं, आपको धैर्य बनाये रखना हैं।

तरीका न. 2 DNS Method

  • सर्वप्रथम : अपने domain ( domain name.com ) को बिना https://www को कॉपी करें।
  • Search console (domain) में paste करें।
  • Continue button click करें।
  • अब आपको HTML tag दिया जाएगा। जिसे आपको cPanel में जाकर domain के DNS section में लगाना हैं। जिसे आप इस तरह कर सकते हैं।
  • cPanel >>Domain >> Manage >> Modify The Zones >> txt >> Edit >>

Code paste और save करने के बाद search console tab में जाकर verify button click करें। आपका blog verify हो जाएगा। अगर verify नहीं होता हैं, तो आपको कुछ वक्त wait करना हैं। हड़बड़ी में कही भी कुछ नहीं करना हैं। 24 घंटे के अंदर verify हो जाएगा। तब तक आप blog post लिख सकते हैं।

Search Console Verify हो जाने के बाद आपको Sitemap Submit करना होता हैं। आप अपने blog का sitemap Rank math Plugin के मदद से निकाल सकते हैं। जैसे मैंने निचे screenshot में दिखाया हैं।

अब आपको इस sitemap को copy करके Google Search Console के sitemap section में लगाना हैं। Sitemap submit करने के बाद आपका blog post धीरे-धीरे index होने लगेगा।

गूगल एडसेंस क्या हैं [ What is Google AdSense ]

How To Start Blogging in Hindi

यदि आप Blogger बनके Online Earning करना चाहते हैं तो AdSense का नाम सबसे ऊपर आता हैं। सभी Blogger पहला ख्वाब होता हैं की अपने Blog को AdSense approval करवाएं। क्योंकि की आपका Blog में AdSense approval मिलने के बाद ही आपके blog पर google द्वारा advertise display किया जाता हैं और आपको पैसा मिलता हैं।

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कैसे प्राप्त करें [ How to get Google AdSense approval ]

आपको अपने Blog Website पर Google AdSense approval प्राप्त करने के लिए आपके website पर निचे दिए गए चीज होना अनिवार्य हैं।

  • एक अच्छी Domain जैसे, .com, .in,.org, .info, .net आदि।
  • Domain का age minimum एक महीना का हो।
  • Domain mobile friendly हो।
  • website responsive और fast हो।
  • Proper Menu और Navigation हो।
  • Minimum 1,000-word का 25/30 post हो।
  • Minimum 20 post indexed हो।
  • Blog post पर किसी भी प्रकार के ड्रग्स, गेंम्बलिंग, हाराशमेंट और सेक्सुअल content न हो।
  • About Us, Contact Us, Terms & Conditions, Privacy Policy, और Disclaimer ये 5 Page बेहद ही जरुरी हैं।

अगर आपके Blog में ऊपर दिए गए सभी बातें हैं, तो आपका Blog AdSense approval के लिए Ready हैं।

गूगल एडसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें

आपका Blog Google AdSense approval के लिए apply करने के लिए Google AdSense account create करना होगा। जो आप निचे दिए गए तरीका फ़ॉलो करके आसानी से कर सकते हैं।

सर्वप्रथम: https://www.google.com/adaense/start/ वेबसाइट को खोलना हैं। जो निचे दिए गए screenshot जैसे खुलेंगे।

उसके बाद आपको Google AdSense Policy को ध्यान देकर पढ़ना हैं। ध्यान रहे यह जल्दबाजी का काम नहीं हैं। अगर आपको घर बैठे Online Earning from home करना हैं तो आपके पास धैर्यता होना बहुत ही जरुरी हैं। Google AdSense का एक गलती आपको महीनों पीछे धकेल सकता हैं।

Google AdSense Policy पढ़ने के बाद Get started या sign in करें। अगर आपके पास पहले से gmail ID हैं तो directly sign in कर सकते हैं। उसके बाद आपको अपना सही नाम ( आधार कार्ड का नाम और पता ) और पता दर्ज करना हैं। क्योंकि ज़ब आपके Google AdSense Earning $10 का Threshold पूरा हो जाएगा आपको Google के तरफ से एक Pin भेजा जाएगा, जिसके बिना आप AdSense से Earning नहीं कर पाएंगे।

Pin Verify हो जाने के बाद ज़ब आपके account में $100 डॉलर पूरा होता हैं आप अपने Bank Account Link कर सकते हैं और आप पैसा सीधे आपके account में पा सकते हैं।

आपका Google AdSense Account Create हो जाने बाद कुछ इस तरह दिखेगा।

अब आपको Add site पर click करना हैं और आपका domain name दर्ज करना हैं। जैसे bloggingmantra.in, Domain दर्ज करने बाद आपको एक code दिया जाएगा जिस code को कॉपी करके आपको अपने Blog का Theme का Header में लगाना हैं। जैसे आपने आगे Analytics code और search console code लगाया था।

Code लगाने के बाद निचे Update File में click करना देना हैं ताकि लगाया हुआ code save हो जाए। फिर Google AdSense में ( जहां से हमने code copy किया था ) जाकर Done button click कर देना हैं।

अब आपका Blog AdSense approval के लिए चला गया। जरा रुकिए, इतने में आपका काम ख़तम नहीं हुआ हैं, अभि तो आपका काम शुरू हुआ हैं। ये सभी काम करने के बाद, आपको अपने Blog में Quality Content Continue Post करते रहना हैं।

आप अपने Blog में post publish करने का एक routing बनाले। अगर संभव हैं तो हर दिन एक post publish करें वह भी एक ही समय में। मेरा मतलब यदि आप अपना blog post जिस समय publish करते हैं। आपको सभी blog post उसी समय publish करना हैं।

क्योंकि सभी blog post एक ही समय में publish करने से google bot को आपका blog post को index करने में आसानी होता हैं।

Conclusion : ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

दोस्तों, यह ब्लॉग पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद, आप तो यह जान ही गए होंगे कि ब्लॉगिंग क्या है और कैसे शुरुआत करते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने 3 साल का अपना ब्लॉग करियर में जो कुछ भी सीखा है और एक्सपीरियंस किया है, वह सभी मैं इस ब्लॉग पोस्ट में लिखा हैं।

शुरुआती दिनों में मुझे भी ब्लॉगिंग करना बहुत ही मुश्किल लग रहा था। सबसे मुश्किल बात तो यह थी कि मैं मेरा लंबा ऑफिस टाइम के बाद ब्लॉगिंग कर रहा था। मैं स्टेप बाय स्टेप ब्लॉगिंग सीखता रहा और पोस्ट पब्लिश करता रहा।

आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद 2 महीने के बाद मेरा पहला वेबसाइट पर मुझे ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया। उसके बाद तो क्या था, मेरा खुशी का ठिकाना नहीं रहा और मैं और कड़ी मेहनत करने लगा और मुझे पैसा भी मिलने लगा।

तो दोस्तों आप भी ब्लॉगिंग से अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में बताए गए तरीका को फॉलो करके अपना ब्लॉगिंग करियर शुरुआत कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट [ ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें – How To Start Blogging in Hindi ] आपका ब्लॉगिंग करियर शुरुआत करने में मददगार होगा।

यदि इस पोस्ट से संबंधित आपकी कोई प्रतिक्रिया हो तो जरूर लिखें। यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद..

Happy Blogging

FAQ:

Blog का उपयोग किस लिए किया जाता है?

Blog एक प्रकार की websites है, जिस पर आमतौर पर एक या एक से अधिक व्यक्ति द्वारा नियमित रूप से अति महत्वपूर्ण जानकारी, सूचना, समाचार, ज्ञानवर्धक सामग्री आदि इत्यादि पोस्ट किया जाता है।

Blogging की शुरुआत कैसे करें?

यदि आपको Blogging करना चाहते हैं, और Blogging field में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी Knowledge के मुताबिक कोई एक टॉपिक चयन करना होगा। उसके बाद आप जिस टॉपिक में दखल रखते हैं, यानी आपको ज्यादा नॉलेज है, तो आपको use से संबधित एक Domain रजिस्टर करें और अपना ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करें।

Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकते हैं?

देखिए, Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका जवाब देना आसान नहीं है। यदि आप ब्लॉगिंग फील्ड में सही टॉपिक चयन करके, सही स्ट्रेटजी फॉलो करके नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते हैं, जिस ब्लॉग पोस्ट से आप लोगों का परेशानियां दूर होते हैं, हम लोगों का प्रॉब्लम सॉल्व होते हैं, तो आपका ब्लॉग में दैनिक लाखों में भी विजिटर्स आएंगे, जिससे आपका रेवेन्यू लाखों में होंगे। जैसे कि आपको पता ही होगा, भारत के फादर ऑफ़ ब्लॉगर कहे जाने वाले अमित अग्रवाल आज भी ब्लॉगिंग से महीने का ₹50 लाख से अधिक कमाते हैं।

ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है?

यदि आप सीरियस ब्लॉगर बनना चाहते हैं, और ब्लॉगिंग को अपना करियर के रूप में लेना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म WordPress हैं। क्योंकि इसमें ब्लॉगिंग करने के लिए कोडिंग की जरूरत नहीं होती है, जिससे ब्लॉगिंग करना आसान होता है, हाँ यदि अगर आपको कॉलिंग की नॉलेज है, तो आपके लिए यह और भी आसान हो जाता है।

Leave a Comment..

error: Content is protected !!